सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किसनाराम नाई इन दिनों कमर की तकलीफ से जूझ रहे है एवं मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त)एवं पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर उनसे मिलने उनके के-आर फार्म हाऊस पर पहुंचें। बता देवे कि किशनाराम नाई एवं प्रेमसिंह बाजौर दोनो ही एक समय में पूर्व मुख्यमंत्री भैंरूसिंह शेखावत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निकट रहे है। बाजौर ने नाई के साथ चर्चा की एव कुशलक्षेम पुछते हुए पुराने दिनों की यादों को याद किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता छैलूसिंह शेखावत भी केआर फार्म हाऊस पहुंचें।