बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का विरोध.सर्वें समाज ने रैली निकाल दिया ज्ञापन
सत्यार्थ न्यूज़ जिला शाहपुरा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
बांग्लादेशी अत्याचार का विरोध आज l शाहपुरा जिले के काछोला कस्बा आधा दिन बंद रहा काछोला कस्बे में बांग्लादेश में हुए तकता पलट के साथ ही हिंदुओं के साथ जो अत्याचार और व्यभिचार वहां के अत्याचारी लोगों द्वारा किया गया है जिसका व्यापक विरोध हिंदू संगठनों एवं हिंदू समाज द्वारा किया गया काछोला नगर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं व्यवसाय बंद रहे बंगाल देश एवं वहां पर रह रहे सभी हिंदुओं की सुरक्षा एवं पुनर्वास सुनिश्रित कराने के लिए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम काछोला तहसील कार्यालय पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बजरंग दल के संगठन के कार्यकर्ता एवं गांव के हिंदू समाज सभी नागरिक काछोला सरपंच रामपाल बलाई, राजेंद्र आचार्य उमराव सिंह ,अमर सिंह, डॉक्टर एनके सोनी, वासुदेव पालीवाल, भगवान मंत्री, शिव मंत्री, कैलाश धाकड़, कपिल सुखवाल, लादू लाल धाकड़, अरविंद डागा, लादू लाल छिपा, विश्व हिंदू परिषद के सोहनलाल वैष्णव, हरीश चौधरी एवं काछोला नगर के हिंदू समाज के सभी व्यक्ति उपस्थित रहे


















Leave a Reply