आजादी के रग ग्राम मलमाथर मे निकाली गई भव्य पैदल रैली निकाला गया
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
आजादी के रग सरपंच सचिव की सग ग्राम पंचायत मलमाथर के सरपंच सचिव व स्कूली बच्चों के द्वारा निकला गया पैदल रैली यात्रा दिया गया एकता का खंडात का संदेश सरपंच सचिव के साथ स्कूली बच्चे एवं मास्टर एवं बच्चों एवं आम नागरिक रहे मौजूद
देश की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हर घर तिरंगा एवं आजादी रग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलमाथर सरपंच बाबूलाल बैगा एव सचिव विनोद सिंह के द्वारा भव्य तिरंगा तिरंगा पैदल रैली का आयोजन किया गया इस रैली में सरपंच सचिव एवं मास्टर मैडम एवं स्कूली बच्चे एवं आम नागरिक मौजूद रहे इस रैली को सरपंच सचिव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस रैली को पूरा गांव मे भ्रमण कराया गया रैली के दौरान सरपंच सचिव के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अपने घरों मे दुकानों और व्यवसाय के संस्थानों पर तिरंगा फहराए और आजादी की पर्व को हर्षालस के साथ मनाए तिरंगा ग्रामीणो के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत मलमथर बाबूलाल बैगा एवं सचिव विनोद सिंह उप सरपंच महेंद्र सिंह एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे