सिद्ध बाबा भाटिया पिपरिया {शाह नगर}में होगा कल आयोजित होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्रा अभिषेक कार्यक्रम।
रिपोर्ट:- चरनजीत बंजारा पन्ना सत्यार्थ
देशभर में चल रहे पवित्र सावन के महीने में भोलेनाथ का विशेष महत्व माना जाता है। सावन के महीने में लोग बड़े-बड़े पूजा अर्चना का आयोजन करते हैं एवं रुद्राभिषेक तथा शंकर जी पूजन एवं शंकर जी बनाए जाते हैं इसी को लेकर के कल विश्व कल्याण सामूहिक एक दिवसीय दिव्य भव भब्य शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्र अभिषेक सिद्ध बाबा भाटिया पिपरिया शाह नगर में शिवलिंग निर्माण एवं पूजन का आयोजन भक्त मण्डल पिपरिया, शाह नगर, देवरी आमा क़े श्रद्धांलुओं क़े द्वारा किया जा रहा हैँ। वही श्रद्धांलुओं क़े द्वारा सभी नगर क्षेत्र वाशियो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की आपील की हैँ। जिसमे सभी श्रद्धालु परिवार, मित्रों सहित अधिक संख्या में पहुंच कर धर्म लाभ ले सकते हैँ।