बाराबंकी मरकामऊ चौराहे पर चार पहिया कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाईक सवार गंभीर ग्रमिणो ने दी पुलिस को सूचना बदोसरांय पुलिस ने मौके पर पहुंची और चोटिल हुए ब्यक्त को सी ए सी सिरौलीगौसपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल किया रिफर चारपहिया वाहन को चालक सहित किया जप्त चारपहिया वाहन रायबरेली जिले का बताया जा रहा है।जिसका नंबर है यूपी 33एसी 0007है।