प्रतापगढ/उत्तर प्रदेश
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
गरीबों,असहायों, जरूरतमंदों के लिए मानवता की रसोई के रूप में खुलने जा रही जनसामर्थ सेवा ट्रस्ट की रसोई
प्रतापगढ। प्रतापगढ जिले के ओझला गांव के आकाश सिंह ने गरीबों,जरूरतमंदों असहायों की मदद के लिए जनसामर्थ सेवा संस्थान की स्थापना की। इस सेवा ट्रस्ट की शुरुआत आकाश के द्वारा आज से 5 साल पहले अपने पॉकेट मनी के पैसे बचाकर भूखे गरीबों को यथा संभव भोजन उपलब्ध करा कर किया गया। आकाश के इस भाव को देखते हुए उनकी मां संगीता सिंह जो (एक योग प्रशिक्षक हैं) यथा संभव अपनी रसोई में आकाश के सहयोग के लिए थालियां बनाने लगीं और आकाश के गरीबों की सेवा भाव में हांथ बटाने लगीं और आकाश की मां अपने बेटे की हर संभव मदद करने लगीं। आकाश के इस सेवा भाव को देखते हुए जिले के बहुत से युवा भी उनका साथ देने लगे। आकाश प्रतिदिन जिले के रेलवे स्टेशन, अस्पताल और बस स्टेशन के आस पास के गरीब बेसहारा लोगों को प्रतिदिन शाम भोजन की थाली प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। आकाश सिंह युवाओं की टीम के साथ जिले भर में भूखों, प्यासों ,गरीबों आदि बसहरा लोगों की प्रतिदिन भोजन पानी आदि जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा कर सहयोग कर रहे हैं। अभी तक आकाश इस रसोई का संचालन अपने घर से ही कर रहे थे। अब आकाश इस रसोई का संचालन 15 अगस्त 2024 से सदर बाजार मानव तन मंदिर के सामने जनसामर्थ रसोई को बनाकर करने वाले हैं जनसामर्थ रसोई का उद्घाटन 15 अगस्त को शाम बजे होने जा रहा है। आकाश सिंह समर्थ लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं की यथा संभव इस रसोई को नियमित रूप से संचालित होने के लिए मदद करें जिससे आकाश जिले में जरूरतमंदों की हर संभव मदद नियमित रूप से कर सकें।