• मां सेवा संस्थान परिवार ने गड्ढे में माटी ईट डालकर गड्ढे को भर दिया गया।
प्रयागराज के करछना क्षेत्र के रोकड़ी गांव में कच्ची रोड है जिस पर गड्ढे हो गया है और बरसात में जल भराव के होने की वजह से दो पहिया चार पहिया वाहन विद्यालय में आने-जाने के लिए बच्चों को ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी और मां सेवा संस्थान परिवार के मदद से इस दिक्कत को दूर किया गया गड्ढे में माटी ईट डालकर गड्ढे को भर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो बच्चों को स्कूल आने-जाने में मां सेवा संस्थान के मुखिया विनायक पंडित जी और अन्य सहयोगी जैसे गुड्डू पासी मुकेश तिवारी बब्बू लाल दिनेश पासी विकास प्रजापति सुमित गोविंद और छोटे बच्चों अन्य सहयोग से इस नेक कार्य को किया गया और मां सेवा संस्थान ऐसे ही कार्य करती रहती है।