ब्यूरो चीफ भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• खेड़ा जलालपुर पुख्ता में छोटेलाल पंडित जी के निधन से गांव में शोक की लहर, यह बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे।
बदायूं :आज खेड़ा जलालपुर पुख्ता के वरिष्ठ अध्यापक छोटे लाल पंडित जी का निधन हो गया है लंबी बीमारी से ग्रस्त थे पंडित जी बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्ति थे पंडित जी के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है पंडित जी ने अपने स्कूल के समय में गरीब बच्चों की बहुत मदद की थी पंडित जी सभी के सुख-दुख में शामिल हुआ करते थे पंडित जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे कल लीला नगला घाट पर होगा आज पंडित जी को पूरा आस पास का क्षेत्र याद कर रहा है यह बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्ति थे