रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश वृक्ष ही हमारा जीवन है इसकी रक्षा हमारा धर्म है। ,विभव नाथ भारती ( प्रयागराज ) रविवार को विधान सभा बारा के सड़वा ग्राम सभा में भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने पौधा रोपण किया और कहा की एक वृक्ष दस पुत्र के समान है, वृक्ष की करो रक्षा जीवन हो जायेगा अच्छा हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए इस अभियान से पर्यावरण की रक्षा होगी।इस अवसर पर नि. जिला मंत्री युवा मोर्चा मुक्ति कांत मिश्रा , ललित मिश्रा ,
श्री रामनिवास शुक्ल, विनय शंकर मिश्र, अभिषेक मिश्र, रमाशंकर कुशवाहा, बड़के यादव, हनुमान मिश्रा,सलिल पटेल, विजय शंकर रैदास समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।