Advertisement

बलिया की रहने वाली युवती ने बाल झड़ने पर फंदे पर लटककर जान दी, शॉपिंग मॉल में मैनेजर पद पर थी तैनात।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया की रिपोर्ट 

• बलिया की रहने वाली युवती ने बाल झड़ने पर फंदे पर लटककर जान दी, शॉपिंग मॉल में मैनेजर पद पर थी तैनात।

www.satyarath.com

वाराणसी में बाल झड़ने से परेशान 20 साल की मैनेजर युवती ने सुसाइड कर लिया। बाल झड़ने से वह काफी परेशान थी। उसने कई घरेलू नुस्खे अपनाए और डॉक्टरों को भी दिखाया। इसके बाद भी बाल झड़ना बंद नहीं हुए। इससे वह डिप्रेशन में आ गई। मृतका के पिता ने कहा- मेरी बेटी काम पर जाती, तो उसके दोस्त कमेंट करते थे। कहते थे, कैसी लग रही हो? कुछ इलाज कराओ।

पुलिस ने बताया कि युवती का नाम श्रेया सिंह था। शुक्रवार को वह घर पर अकेली थी। छोटा भाई घर पहुंचा, तो उसे घर का मेन गेट खुला मिला। अंदर कमरे का दरवाजा बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो बहन श्रेया फंदे पर लटकी थी।

घर के सारे लोग काम पर गए थे

श्रेया के पिता ने बताया, वह मूल रूप से बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के उसरौली गांव के रहने वाले हैं। पत्नी, 2 बेटी और एक बेटे के साथ लमही स्थित लालपुर प्रतिज्ञापुरी कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। श्रेया पहड़ियां स्थित एक शॉपिंग मॉल में फ्लोर मैनेजर के पद पर काम करती थी। परिवार के सभी लोग प्राइवेट जॉब करते हैं। शुक्रवार को वह, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी जॉब पर गए थे। छोटा बेटा भोला एक परिचित के यहां गया था। घर पर श्रेया अकेली थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!