सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
त्रिवेणी संगम क्षेत्र से निकली कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत_
शक्करगढ़ स्थित पारे से निर्मित शिवलिंग पर होगा जलाभिषेक –
भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी संगम पर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया कावड़ियों ने त्रिवेणी संगम से जल भरकर रैली के रूप में काछोला पहुंचे काछोला पहुंचने पर पुष्प वर्षा एवं जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
त्रिवेणी से शुरू हुई कावड़िया की मोटरसाइकिल यात्रा जो अमृतधाम चिरंजीवी यात्रा शकरगढ़ के तत्वाधान में कार्यक्रम किया जा रहा है। जहां पर चारों दिशाओं से हजारों की संख्या में कावड़िया मोटरसाइकिल यात्रा से रैली के रूप में पहुंचेंगे। शक्करगढ़ में राजस्थान का पहला पारे से निर्मित 251 किलो के शिवलिंग का जला अभिषेक किया जाएगा।
महामंडलेश्वर जगदीश पुरी जी महाराज के शक्करगढ़ स्थित आश्रम में संकट मोचन हनुमंत धाम पर पारे से निर्मित शिवलिंगहै। जहां पर 11 अगस्त को रुद्राभिषेक के साथ जलाभिषेक कार्यक्रमहोगा। चारों दिशाओं से कावड़िए आश्रम में पहुंचेंगे।
पूर्व दिशा से रामेश्वर महादेव बूंदी से, पश्चिम में त्रिवेणी संगम से, उत्तर में देवली के बोरड़ा गणेश मंदिर से, दक्षिण में तिलस्वा महादेव से जल लेकर चारों दिशाओं से जल लेकर मंत्रोच्चारण के साथ परदेश्वर महादेव कावड यात्रा के लिए कमेटिया गठित की गई है । शक्करगढ़ आश्रम पहुंचने पर कावड़ियों द्वारा लाए गए जल से पारे से निर्मित शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा।