पारंपरिक वेश भूषा में रैली सम्मलित हुए इसमें समाज के समाजजन शामिल हुए आदिवासी दिवस पर समाजजनों ने रैली निकाली
उमरादाह न्यूज,विश्व आदिवासी दिवस ग्राम चवांड़ में धूमधाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर सभी पारंपरिक वेश भूषा में रैली सम्मलित हुए इसमें समाज के समाजजन शामिल हुए आदिवासी दिवस पर समाजजनों ने रैली निकाली।रैली पूरे गांव का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची।गोंडवाना भवन में सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अथिति अनीता खम्मन कांगे सरपंच ग्राम पंचायत, अध्यक्षता हेमराज ठाकुर हुर्रा, अध्यक्ष गोंडवाना समाज संरक्षक खम्मन कांगे सचिव संतोष कुंजाम ने की।अन्य अतिथियों में नितिन पोटाई लघुवनोपज अध्यक्ष,कमलेश कोमरा,रोहन सिन्हा,और समाज के प्रमुख ने आदिवासी संस्कृति को लेकर अपना वक्तव्य दिया और संस्कृति को बचाने समाज के विकास को लेकर अपना मत रखा।कार्यक्रम भूनेश्वर पटेल, ईश्वर नाग, पुरुषोत्तम साहु,ठमेश्वर साहू रमेश साहू,प्रिटराम खुउसेन,दानसिग कुलदीप में बिपत कुंजाम, सोम उइके,जीवन मंडावी,शिव कड़ियाम, प्रकाश दुग्गा,घनश्याम उईके,जोहर उइके, सीपत कुंजाम,युवा प्रभाग से लंकेश वट्टी,रवि कावड़े,कचरू सलाम,हेमंत उईके,रघु कुंजाम,हिमांशु उईके,मुकेश मंडावी,ममता सलाम राखी उईके,प्रियंका सलाम आदि उपस्थित थे।
पारंपरिक वेश भूषा में रैली सम्मलित हुए इसमें समाज के समाजजन शामिल हुए आदिवासी दिवस पर समाजजनों ने रैली निकाली


















Leave a Reply