काजीपुर(बलिया)। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में सरयु नदी का पानी धीमी गति से बढ़ा प्रकोप की तरफ
रिपोर्टर:-आलम खान

काजीपुर(बलिया)। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में सरयु नदी का पानी धीमी गति से बढ़ाव पर है इसी के साथ विभिन्न गांवों में नदी का कटान भी जारी है जिससे तटवर्ती गांवों के निवासियों में दहशत का माहौल है।उन्हें भय सताने लगा है कि यदि नदी का बढ़ाव व कटान इसी प्रकार जारी रहा तो उनकी बर्बादी काफी बढ़ जाएगी।पिछले दो दिनों में जहां नदी के जल स्तर में 15 सेमी की वृद्धि हुई है उपजाऊ जमीन फसलों सहित कट कर नदी में समाहित हो चुकी है।

कटान का सर्वाधिक जोर क्षेत्र के पुरूषोत्तम पट्टी व जिन्दापुर गांवों में है जहां धान और गन्ने की फसल सहित उपजाऊ भूमि पल पल कट कर नदी में समाहित होती जा रही है।किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।अनेक किसान तो अपने माल मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।तथा कुछ स्थिति पर नजर जमाये हुए हैं।किसान जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि जलस्तर में वृद्धि और कटान तेज हुआ तो बचे किसान भी दियारा छोड़ने को विवश हो जाएंगे।















Leave a Reply