• बलिया के रहने वाले युवक का फंदे से लटका मिला शव, ARTO ऑफिस में तैनात था युवक।
महराजगंज: जिले में शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
बलिया के थाना उभाव का रहने वाला अतुल कुमार एआरटीओ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात था। आज दोपहर में उसका साथी कमरे पर खाना खाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उसने अंदर झांककर अंदर देखा तो अतुल का शव फंदे से लटक रहा था।घटना की सूचना उसके साथी ने कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाल मनोज कुमार राय फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में एआरटीओ विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने एआरटीओ से कर्मचारी के बारे में जानकारी ली।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
कनिष्ठ सहायक के पास से एक सुसाइड नोट मिलने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Leave a Reply