बाराबंकी, बुजुर्ग मां ने बताया की मैं माया देवी पत्नी स्व० कौशल किशोर त्रिलोकपुर बाराबंकी की रहने वाली हूं। 25 साल पूर्व मौत के मुह में जा चुका है। तीन पुत्रो में दो पुत्र सियाराम व आशाराम मुझ लाचार को रोज मारते पीटते है। डीएम साहब हमारे पास 11 बीघे जमीन थी जिसमें से प्रार्थिनी को कोई जमीन नही दिये हुए है प्रार्थिनी को खाने पीने की भी काफी दिक्कत होती है दर दर की ठोकरे खाती हुँ । बहुये अश्लील गालिया देती है जिससे प्रार्थिनी मानसिक रूप से हैरान व परेशान है प्रार्थिनी की देख रेख प्रार्थिनी का छोटा पुत्र राहुल यादव करता है जिसको भी सियाराम व आशाराम मारते पीटते रहते है। कानूनी कार्यवाही की जरूरत है।