संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मिरज शहर मे पिछले कुछ दिनो से गैरकानूनी तोर पर रस्ते पर लगे डिजिटल बॅनर्स और पोस्टर आज नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने हटा दिया । बहोत दिनो से सांगली मिरज और कुपवाड शहर मे इन गैरकानूनी डिजिटल बॅनर कि वजह नगर निगम कि ये तीनो शहरे बदसूरत सी हो गई थी लेकिन नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक शुभम जी गुप्ता ने दिये आदेश नुसार उपायुक्त वैभव साबळे जी के नेतृत्व मे इन तीनों शहरों मे नगर निगम का हातोडा पडा था लेकिन फार एक बार कुछ दिन पहले फिर से पालक मंत्री सहित विभिन्न पक्ष के नेताओं की फोटो छपी डिजिटल ने इन शहरों को बदसूरत कर दिया । कल मिरज मे एक कार्यक्रम मे कुछ पत्रकारों ने नगर निगम के आयुक्त एवं प्रशासक शुभम जी से इस संदर्भ मे बात कि तो उन्होने तुरंत नगर निगम मिरज विभाग के सह आयुक्त एवं अतिक्रमण दल के प्रमुख अनिस मुल्ला को रस्ते पर लगे डिजिटल हटाने के आदेश दिये । सहा आयुक्त अनिस मुल्ला जी ने आदेश के अनुसार तुरंत कारवाई करते हुवे अपने दल के साथ सभी डिजिटल जप्त करके नगर निगम कार्यालय मे जमा कर दिए लेकिन नागरिको मे फिर सवाल उठता है कि ऐसे ही बार बार आदेश का इंतजार क्यों रहता है अधिकारी लोगों को यह रस्ते पर लगे डिजिटल दिखाई नहीं देते क्या ? क्या इस डिजिटल लगने के पीछे इस अधिकारियों का हाथ तो नहीं ?
Leave a Reply