- रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा
(,प्रयागराज)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली मेडिकल चौराहे से बालसन चौराहा आनंद भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची बाइक रैली में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी शामिल थे रैली में भारी बारिश के बावजूद जनपद के कोने-कोने 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया रैली के बाद जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन प्रस्तुत किया गया ज्ञापन प्रस्तुत करते समय अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री अनुज कुमार पांडे ने कहा अपनी मांगों के लिए चल रहे आंदोलन के द्वितीय चरण में आज पूरे प्रदेश में बाइक रैली निकाली गई हमारी प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन ,निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन ,तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण स्थानांतरण की शुगम व्यवस्था चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 और 21 की पुनर्वापसी आदि हैं मांगे पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा आंदोलन के अगले चरण की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जाएगी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला, मण्डलीय मंत्री अनुज कुमार पांडे, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के राजेश यादव ,उमाशंकर यादव ,उमेश द्विवेदी ,डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला ,श्री सुधीर मिश्रा ,श्री एबादुर रहमान, श्री रेहान अहमद श्री सतीश तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
फ़ोटो- मोटर साइकिल से जुलूस निकालते शिक्षक और कर्मचारी