ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग
श्री जरखोंड गौधाम में पैदल बृज चौरासी कोस की यात्रा को लेकर मीटिंग हुई
गऊ सेवक सतीश तमोलिया ने पूर्व में पैदल यात्रा 11 बार एवं गाड़ियों से 10 यात्रा करा चूके हैं
श्री जरखोंड गौधाम में कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व नियोजित द्वितीय बृज 84 कोस यात्रा जिसका पूर्व में आह्वान किया जा चुका है । 14 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक होने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई व कार्यभार वितरित किए गए । श्री जरखोंडधाम की द्वितीय यात्रा है जिसकी आयोजन आयोजक गौसेवक सतीश चंद तमोलिया है जिन्होंने पूर्व में पैदल यात्रा यात्रा 11 बार एवं गाड़ियों से 10 यात्रा कर चुके हैं । मीटिंग में सुभाष शर्मा पूर्व एडीएम, सतीश तमोलिया, केदारनाथ सोंखिया, अनिल बूसर, मनोज शर्मा, मुरली मनोहर मालपानी, धर्मवीर सैनी गोंदी मोहल्ला आदि प्रमुख एवं सामाजिक व्यक्ति संजय कुमार गांधी मौजूद थे । यात्रा रोजाना प्रेम सेवा संस्थान गोवर्धन से रवाना होकर रात्रि विश्राम भी वही करेगी । यात्रा में सुबह चाय, चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का भोजन, दूध वगैरह की व्यवस्था रहेगी। यात्रा में भजन कीर्तन मंडली का आयोजन रहेगा । ठहरने की व्यवस्था एसी रूमों में रहेगी व यात्रा एसी गाड़ियों से ही होगी ।