सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
आरसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित अन्य पर 44 करोड़ के गबन का केस –
भीलवाड़ा–राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे भीलवाड़ा के रामपालशर्मा सहित तत्कालीन सचिव भवानी शंकर सामोता व संयुक्त सचिव राजेश भडाना के खिलाफ अनियमितता ,धोखाधड़ी व करोड़ों रुपए के गबन का मुकदमा जयपुर के ज्योति नगर थाने में दर्ज हुआ है।
आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत की कार्य कारिणी एसोसिएशन की संपत्ति व राशि का दुरुपयोग कर हड़पने के इरादे से हेरा फेरी का आरोप लगाया। संगठन की ऐडहोक कमेटी के सदस्य जयदीप बिहानी ने बिना टेंडर प्रक्रिया के ठेका देने व मनमर्जी से भुगतान करने का आरोप लगाया।
वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कार्यों का वित्त विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण कराया गया जिसमें रामपाल शर्मा, भवानी शंकर सामोता,व राजेश भडाना पर ठेकेदारों,व कंपनियों पर मिली भगत कर संगठन को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को सौंपी।
कांग्रेस के नेता रहे रामपाल शर्मा भीलवाड़ा से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे और 11 मार्च 2024 को भाजपा में शामिल हो गए।
एडहोर्क कमेटी आर सी ए के संयोजक जयदीप बिहानी ने कहा की तीनों ने डॉक्यूमेंट पर साइन किए हुए हैं। जांच में तीनों के खिलाफ पुख्ता सबूत है। किसके कहने पर इन्होंने घोटाले किए? चाहे बीजेपी में आ गए हो इसका मतलब यह तो नहीं भ्रष्टाचार करेंगे और बीजेपी में आकर बच जाएंगे।