सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा- फर्जी पट्टे के मामले में कांग्रेस ने नगर परिषद के सभापति और आयुक्त का पुतला फूंका-
भीलवाड़ा में कई दिनों से नगर परिषद द्वारा जारी फर्जी पट्टे के मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रतिनिधियों का कहना है कि जायज पट्टे नहीं बन पा रहे हैं और फर्जी पट्टे बनाकर जनता के साथ कुठाराघात किया जा रहा है।
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाले गए जुलूस में सभापति और आयुक्त के पुतले को रावण का रूप देकर भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा।
कांग्रेस ने सभापति पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जी पट्टा बनाने का मामला सामने आने के बाद फर्जीवाड़ा सामने आया तो मूल फाइल ही गायब कर दी गई। विरोध होने पर पट्टे को ही खारिज कर दिया गया। नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि मौका तस्दीक के दौरान व अन्य जानकारी रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं पत्रावली को गायब करने वाले बाबू केखिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मूल पत्रावली की फोटो उपलब्ध कराने का सभापति राकेश पाठक ने आश्वासन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन के दौरान सभापति राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी के उपस्थित नहीं होने पर ज्ञापन कुर्सी पर चिपका दिया गया।
धर्मेंद्र पारीक ने बताया कि परिषद में 800 पट्टो की उजरदारी हो चुकी है लेकिन अभी तक पट्टे नहीं बनाए गए। प्रदर्शन के दौरान धर्मेंद्र पारीक के साथ मनोज पालीवाल, योगेश सोनी, शिवकुमार, सुशीला बेरवा आदि उपस्थित थे।