सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
बिजोलिया में अवैध बजरी परिवहन करते दो वाहन जप्त-
भीलवाड़ा —लगातार क्षेत्र में खनिज विभाग की अनदेखी के चलते अवैध बजरी परिवहन जारी है ।कभी-कभी पुलिस कार्रवाई की जाती है।
इसी प्रकार खनिज विभाग ने अवैध बजरी परिवहन व बिना रॉयल्टी के सेंड स्टोन का परिवहन करने पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर और एक ट्रोला जप्त कर 7 लिख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना रवन्ने के अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे हैं ।सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रोले को जप्त किया और जुर्माना लगाया।
साथ ही बूंदी जिले से बिना रॉयल्टी के आ रहे हैं ट्रेलर को भी जप्त कर 1.20हजाररुपए का जुर्माना लगाया। खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध बजरी माफिया में हड़कंप मच गया और बिना रॉयल्टी के निकल रहे वाहनों के मालिक सचेत हो गए हैं। खनिज विभाग ने दोनों जब्त वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।