• तरौल में सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव बनी ग्राम प्रधान, मतगणना हुई संपन्न सपा के कमलेश यादव की पत्नी बनी प्रधान।
• मांनधाता के तरौल और वैशपुर की जनता ने अपने मत का प्रयोग करते हुए किया करारा प्रहार और मारा तमाचा मान्धाता के तरौल् और वैशपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर बनाया अपना प्रतिनिधि।
• तरौल ग्राम सभा में सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव सपा पूर्व प्रधान बन गयी ग्राम प्रधान,विरोधी को 249 मतों से जीत हासिल की वहीँ, विरोधियों के चारो खाने चित, समर्थकों में खुशी की लहर, पूर्व प्रधान कमलेश यादव का संघर्ष हुआ सफल, पिछले पंचायत चुनाव में कुछ ही मतों से करना पड़ा था हार का सामना।
• सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव पूर्व प्रधान ने अपने प्रतिद्वंदी उर्मिला पत्नी राजकुमार को 249 मतों से दी पटकनी विरोधियों के मुंह पर तरौल की जनता ने अपने मत का प्रयोग कर मारा तमाचा।
• वैशपुर में उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश यादव कट्टर RSS भाजपा समर्थक पूर्व प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष जायसवाल पूर्व प्रधान को लगभग 283 मतों से हराया बड़ी जीत मुसलमानों का बड़ा सहयोग खुलकर।
• तरौल ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव की जीत पर बधाई देने वालों का घर पर उमड़ा जनसैलाब।
• आरओ लाल मणि पांडे, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, एडीओ प्रभारी काशीनाथ वर्मा ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया प्रमाण पत्र, दोनो ग्राम प्रधान को पुलिस सकुशल छोड़ने भी गई।
• कोतवाली मांधाता इंस्पेक्टर देल्हुपुर एसओ धनंजय राय, इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय इंसपेक्टर सहित पुलिस बल रहा मौजूद।
• मांनधाता विकास खंड के तरौल और वैशपुर ग्राम पंचायत में 6 तारीख को हुआ था मतदान, मतगणना शांति पूर्वक हुई संपन्न।