Advertisement

घास काटने गई तीन किशोरियां तालाब में डूबी, दो की मौत और एक की हालत गंभीर

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग

श्रावस्ती जिले के इकौना के चिचड़ी के मजरा अच्छन पुरवा निवासी तीन किशोरियां बृहस्पतिवार को घास काटने गई थीं। जहां तीनों तालाब में डूबने लगीं। इस दौरान खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने एक किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि एक बालिका व एक किशोरी तालाब में डूब गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला जिसे इकौना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम चिचड़ी के मजरा अच्छन पुरवा निवासी करीना (12) पुत्री सालिगराम अपनी छोटी बहन राधा (8) व गांव की ही सुमन (14) पुत्री अमिरका के साथ बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे जानवरों का चारा लेने गई थी। इस दौरान तीनों गांव के पास स्थित तालाब किनारे घास काटने लगीं जहां अज्ञात कारणों से तीनों तालाब में डूबने लगीं।

इस दौरान पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने करीना को डूबने से बचा लिया जबकि सुमन व राधा गहरे पानी में डूब गई। सूचना के बाद मौके पर तालाब किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुमन व राधा के शव को तालाब से खोज निकाला। मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने लाश का पंचनामा भरा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। जबकि करीना को सीएचसी इकौना लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना राकेश सिंह ने बताया कि मृतक किशोरियों राधा व सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किशोरी व बालिका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!