लोकेशन वृंदावन पत्रकार “अरविंद उपाध्याय” की रिपोर्ट
• बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रसिक गोस्वामी ने धोखा देकर मुंबई से बुलाया एक महिला को कुछ दिन रखने के बाद रखने से मना कर दिया।
मथुरा बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रसिक गोस्वामी ने मुंबई से एक युवती को धोखे से अपने पास बुला लिया कुछ दिन रखने के बाद उसे रखने से मना कर दिया वह बांके बिहारी के लिए दर्शन करने के लिए आई थी तब रसिक गोस्वामी ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया प्रेम जाल में फंसने के बाद वह महिला अपने बच्चे तथा पति को छोड़कर मुंबई से वृंदावन आ गई गोस्वामी ने कुछ दिन अपने पास रखने के बाद उसे मना कर दिया कि वह उसे अपने पास नहीं रखेगा अब वह महिला कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रही है तथा पुलिस के पास जाकर कह रही है कि मुझे गोस्वामी के साथ में रहना है स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने के कारण वह एसपी ऑफिस मथुरा भी गई जहां पर उसने एप्लीकेशन लगाकर न्याय की गुहार की।
Leave a Reply