मनियर मार्ग पर स्थित बसरिखपुर चट्टी से सीसोटार गांव की तरफ जाने वाले टी एस बंधा में उभरा गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है।
रिपोर्टर:-आलम खान
काजीपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर स्थित बसरिखपुर चट्टी से सीसोटार गांव की तरफ जाने वाले टी एस बंधा में उभरा गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है।.यदि उक्त गड्ढे को बन्द नहीं किया गया तो वहां कभी भी भीषण दुर्घटना आशंकित है। इस सम्बन्ध में सीसोटार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर प्रजापति सहित अनेक ग्रामवासियों ने बताया कि बंधा में करीब दो महीने से उभरे गड्ढे के मरम्मत हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से अनेक बार मांग की गई किन्तु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।शायद अधिकारियों को किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है तभी गड्ढे का मरम्मत होगा।