आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं *ने भी वृक्षारोपण किया*
हरियालो राजस्थान 2024 पर्यावरण अमृत महोत्सव वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत राजगढ़ में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पाराशर मधु सुखवाल समुद्रा गुर्जर आशा कार्यकर्ता पिंकी भील ग्राम साथिन स्नेहलता सुखवाल वह सीमा सुखवाल आदि ने हरियाला तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम का संदेश देकर पूरे राजस्थान में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत किया वह घर-घर एक पेड़ लगाकर इस राजस्थान को हरियालो राजस्थान बनाने का संदेश दिया


















Leave a Reply