Advertisement

हीरों की नगरी सूरत में मिला एक बेशकीमती पत्थर, महादेव से है इसका कनेक्शन

https://satyarath.com

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज

हीरों की नगरी सूरत में मिला एक बेशकीमती पत्थर, महादेव से है इसका कनेक्शन

Unique Stone Found In Surat: सूरत के लोगों के बीच महादेव के अलावा एक चीज और है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और वो है ये पत्थर. आइए जानते हैं क्या है इस पत्थर में खास.
सूरत शहर में कई प्राचीन शिवालय हैं. जहां लोग दर्शन के लिए उमर रहे हैं. शिवजी के अलावा एक चीज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. श्रावण माह में सूरत के एक हीरा उद्योगपति के पास ૐ आकार का एक पत्थर है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है. इसे देखने के लिए लोग लाइनों में लगकर इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
कहते हैं कि, जहां आस्था होती है वहां सबूत की जरूरत नहीं होती. आस्था हो तो पत्थर में भी भगवान दिख जाते हैं. ऐसा ही कुछ सूरत में देखने को मिल रहा है. हीरा उद्योग में आयात निर्यात कारोबार से जुड़े सूरत के कनुभाई आसोदरिया के पास प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले कई भंडार हैं. जिसमें इतना कीमती पत्थर है. जिसके एक तरफ ૐ की आकृति दिखाई देती है और दूसरी तरफ श्री गणेश दिखाई देते हैं.
यह कीमती पत्थर 618.27 कैरेट का है. जिसे जीजेईपीसी रत्न परीक्षण प्रयोगशाला, जयपुर द्वारा प्रमाणित भी किया गया है. भूरे रंग का यह स्टोन क्वार्ट्ज है. कनुभाई को यह पत्थर गुजरात से साधारण पत्थर खरीदते समय मिला था. बता दे कि, यह उद्योगपति इस पत्थर की कीमत नहीं बता रहे हैं.
गौरतलब है कि, देश-विदेश से कई लोगों ने इस पत्थर को खरीदने का अनुरोध किया है. लेकिन श्रद्धा का कोई मूल्य नहीं है. आस्था की कीमत कभी नहीं आंकी जा सकती. इसलिए कनुभाई आसोदरिया ने इस पत्थर को संरक्षित रखा है. उनके पास कई दुर्लभ पत्थरों और हीरों का संग्रह है.

https://satyarath.com

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!