क्या होगा मृत्यु के बाद
क्या होगा मृत्यु के बाद?
जब जायेंगे हम परमात्मा के पास,
मिलेगी नर्क में मार,
या लगेगी स्वर्ग में पार |
हमारे कर्मों का घड़ा भर जायेगा,
जब यमराज का बुलावा आएगा |
क्या होगा मृत्यु के बाद?
जब छोड़ देंगें संसार का साथ,
जब जायेंगे सारे रिश्ते नाते तोड़के,
परिवार और अपनों को छोड़के ||
आखिर क्या होगा मृत्यु के बाद ?
By ~ Navya Gupta and Gauri Jain of Raath International School, Alwar
Navya Gupta10th
Guari jain 10th