दिल्ली में 18वीं इंडिपेंडेंस कप का भव्य आयोजन: बांसवाड़ा के 36 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा*

1 से 4 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित 18वीं इंडिपेंडेंस कप में देशभर से 28 राज्यों के 4000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में बांसवाड़ा के 36 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक जीते। वॉली मार्शल आर्ट एकेडमी (108/2003/04) के कोच राकेश सिंह तोमर और प्रबंधक रमा तोमर के नेतृत्व में बांसवाड़ा के खिलाड़ियों ने पदकों की झड़ी लगाई।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में निशिका ने गोल्ड, अंजू ठाकुर ने गोल्ड और सिल्वर, वामसी ने ब्रॉन्ज़, रिहा ने ब्रॉन्ज़, आोजस्वी ने ब्रॉन्ज़, गाथा ने ब्रॉन्ज़, राजवी ने ब्रॉन्ज़, युवांश ने ब्रॉन्ज़, क्रिडाय तोमर ने 2 सिल्वर, रुद्र ने ब्रॉन्ज़, आध्या कोठारी ने ब्रॉन्ज़, अन्वी कोठारी ने ब्रॉन्ज़, दुरवंशी ने ब्रॉन्ज़, मिलन शर्मा ने ब्रॉन्ज़, और होनिक कंसारा ने सिल्वर पदक जीते। इस आयोजन में बांसवाड़ा के खिलाड़ियों की अद्वितीय उपलब्धि ने जिले का नाम रोशन किया और उनकी मेहनत तथा समर्पण की सराहना की गई।


















Leave a Reply