Advertisement

बलिया निवासी सिपाही ने गोरखपुर में लगाई फांसी, कमरे से बदबू आने पर खुला मामला।

www.satyarath.com

रिपोर्टर अंकित तिवारी बलिया 

बलिया निवासी सिपाही ने गोरखपुर में लगाई फांसी, कमरे से बदबू आने पर खुला मामला।

www.satyarath.com

बड़हलगंज: थाने में तैनात सिपाही ने फंदे से लटककर जान दे दी। बलिया जिले का रहने वाला सिपाही दो दिन पहले तबीयत खराब होने की बात कह थाने से निकला। शनिवार को कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सीओ गोला ने घटना की जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात अरुण कुमार बलिया जिले के उभांव थानाक्षेत्र के भोजउपुर गांव के रहने वाले थे। जून 2023 से बड़हलगंज थाने पर उनकी तैनाती थी। क्षेत्र के सिधुआपार गांव में स्थित रुदल यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर वह रहते थे।

गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद दीवान को तबीयत खराब होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कमरे पर जा रहा हूं, जरूरत पड़ेगी तो आ जाऊंगा। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर नहीं गए। शनिवार की सुबह कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो फंखे में बंधे गमछे के सहारे अरुण का शव लटक रहा था।

इसकी सूचना उन्होंने बड़हलगंज थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह,थानाध्यक्ष बड़हलंज चंद्रभान सिंह फारेंसिक टीम के साथ सिधुआपार पहुंचे। छानबीन करने पर पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है।स्वजन को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़कर फोरेंसिक टीम अंदर गई। सिपाही ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!