लोकेशन वृंदावन पत्रकार अरविंद उपाध्याय
• बिजली के खंबे में करंट आने से कोई भैंस की दर्दनाक मौत।

वृंदावन की काशीराम कॉलोनी में साइन बाबा मंदिर के पास बिजली के खंबे में करंट आने से भैंस की मौत हो गई बिजली की कर्मचारियों की मनमानी के चलते कई दिनों से एक बिजली का तार लटक रहा था लोगों ने काफी बार कहा लेकिन टूटे हुए तार को नहीं हटाया था लगभग दो-तीन दिन पहले इस खंबे से चिपक कर एक कुत्ता भी मर गया था और आज एक भैंस भी मर गई भैंस के मालिक बॉबी और मोर मुकुट ने बताया कि वह अपनी भैंस को चराने के लिए ले गए थे जब भैंस वापस आई तो वह खंबे से चिपक गई और उसकी मौत हो गई।















Leave a Reply