न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीनाजनपद- दौसा
स्थान -बादीकुई
आरएससीआईटी परीक्षा को लेकर बाजार में जपा जापः छात्रों की भीड़ होने से वाहन चालक हुए परेशान, बांदीकुई में बनाए चार परीक्षा केंद्र
छाबड़ा जी की दुकान
शहर में रविवार को आरएससीआईटी परीक्षा को लेकर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। परीक्षा को लेकर छात्रों की भीड़ रही। इस दौरान बाजार में जाम लगने से वाहन चालक परेशान रहे।
आरएससीआईटी परीक्षा को लेकर शहर में अलग-अलग जगह चार परीक्षा केंद्र बने गए थे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ अधिक होने के कारण सुबह से ही बाजार में जाम लगना शुरू हो गया। बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में करीब 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं का केंद्र होने से यहां पर हाई स्कूल चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले ही छात्रों की भीड़ लग गई। इस दौरान वाहनों को हाई स्कूल चौक के बीचों बीच खड़े करने से यहां से बाजार में जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार शहर के आगरा रेलवे फाटक पर भी जाम की स्थिति बनी रही। सुबह अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन के लिए सुबह 9:30 बजे जैसे ही फाटक बंद करने की तैयारी हुई तो फाटक के अंदर से वाहन नहीं निकलने से करीब 10 मिनट तक फाटक बंद नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने वाहनों को निकालकर रेलवे फाटक बंद करवाया। जाम की स्थिति को ठीक करने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।