सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अंगदान जागरूकता पर सेमिनार आयोजित_
किडनी दानदाताओं को किया सम्मानित_
भीलवाड़ा के सांगानेर स्थित आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अंगदान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर बरसाने कहा कि अंगदान आज की महत्ती आवश्यकता हो गई है। हर स्वस्थ व्यक्ति को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए।राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में आयोजित सेमिनार में प्राचार्य डॉक्टर वर्षा अशोक सिंह,एमजीेएच अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़, रीजन चेयरमैन राकेश पगारिया, विक्रम दाधीच एवं संदीप मेहता के आतिथ्य में आयोजित सेमिनार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सहभागिता निभाई गई ।इस दौरान पीएम ओ डॉक्टर गौड़ ने अंगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। लाइंस क्लब भीलवाड़ा के रीजन चेयरमैन पगारिया ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सदेव सहयोग का आश्वासन देते हुए अंगदान पर अपने विचार व्यक्त किये ।डॉ अनु शर्मा, डॉक्टर अभिषेक जैन एवं टीम द्वारा ग्रीन लाइट रंगोली व अंगदान पोस्टर्स के जरिए जागरूकता का संदेश दिया ।वही प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉक्टर अनिल गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सुंदर नाटिका प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में डॉक्टर सोनल अग्रवाल, डॉक्टर मधु जीनघर, डॉक्टर चेतना शर्मा आदि ने विचार रखें ।इस दौरान अनुराधा आचार्य एवं कुलदीप सिंह को किडनी दान करने के लिए सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित आम जनों ने अंगदान का संकल्प लिया।
सेमिनार में लायंस क्लब के कैबिनेट सदस्य के सी अजमेरा, आनंदीलाल चौधरी ,भूपेश सामर, अब्बास अली बोहरा, रीना पगारिया अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।


















Leave a Reply