रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सुरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज
केस नहीं हटाने पर कर दी थी हत्या सूरत क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
छौड़ाही का था ब्लाइंड मर्डर केस, सूरत टेक्सटाइल मिल में जांच के दौरान धरायाएक साल पहले अपहरण करने के बाद कुल्हाड़ी से काट कर रोहिणी हरिश्चंद्र नंदन की हत्या कर दी गई थी। किसी को पता ही नहीं था कि किसने और क्यों हत्या की। गुजरात पुलिस के सूरत क्राइम ब्रांच ने छौड़ाही थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुए उक्त ब्लाइंड मर्डर केस के एक आरोपी रितेश को धर दबोचा है। क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा रितेश चेरियाबरियारपुर थानांतर्गत विक्रमपुर गांव का रितेश कुमार उर्फ राजा सिंह है। एक साल से वह सूरत शहर के सिलवासा इलाके में एक टेक्सटाइल मिल में काम करता था। मिल में वेरीफिकेशन के दौरान पुलिस को किसी ने बता दिया कि रितेश बिहार के छौड़ाही में एक युवक की हत्या करने के बाद यहां आकर छिप कर मील में का करता है। बीते 27 अगस्त 2023 को विक्रमपुर के ही मृतक 28 वर्षीय रोहिणी हरिश्चंद्र नंदन का शव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बहियार से 5 फीट गड्ढा खोदकर पुलिस ने बरामद की थी। तब अज्ञात युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने संबंधी खोदाबंदपुर थाने में कांड संख्या 249 / 23 दर्ज किया गया था। 20 दिन बाद युवक के शव की शिनाख्त हो पाई थी। लेकिन किसने हत्या की इसका पता नहीं चल सका था।