हाल ही मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिये तीर्थयात्रा योजना की घोषणा कि महाराष्ट्र के साथ हमारे पुरे देश मे वारकरी संप्रदाय कि बड़ी परंपरा चली आई है । और कई बार हमारे बुढे मा बाप चाहते हुवे भी दूर बसे कोई भी बडे मंदिरों को जा नहीं सकते इसी कारण मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे ने वरिष्ठ नागरिको के लिये खास तोर पर तीर्थयात्रा करवाने के हेतू एक बडी योजना बनाई है जिसका उद्घाटन कल सांगली जिले के शिराला तहसील क्षेत्र मे तहसील अफसर सुश्री श्यामला खोत पाटील जी के हाथो संपन्न हुवा ।इस अवसर पर सुश्री शामला जी बोली कि इस योजना के लिये वरिष्ठ नागरिकों की उम्र कम से कम साठ होनी चाहिए और उनके परिवार कि साल भर की कुल कमाई अढ़ाई लाख होनी चाहिये। यह योजना के लिये लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है लाभार्थी का आधार कार्ड राशन कार्ड मतदाता कार्ड स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट इस सब मे से कोई भी एक पत्र चुना जाएगा लाभार्थी के पास मेडिकल टेस्ट सर्टिफिकेट जरुरी है उसके साथ लाभार्थी का पासपोर्ट साईज फोटो खुद का मोबाइल नंबर और एक सेल्फ अफीड्युएट होनी है । कल हुवे इस कार्यक्रम के दौरान संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थी को उनके पत्र सौंपे गये
Leave a Reply