Advertisement

हरियाणा जिला महेंद्रगढ़-समाधान शिविर में आईं 42 शिकायतें ज्यादातर मामलों का मौके पर हो रहा निराकरण :- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा सरकार – – समाधान शिविर

समाधान शिविर में आईं 42 शिकायतें 

ज्यादातर मामलों का मौके पर हो रहा निराकरण :- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कामगारों के लिए 90 दिन का कार्य वेरीफाई होने पर डीसी का धन्यवाद करने पहुंचे मजदूर

हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़ नारनौल, 2 अगस्त। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों में आमजन की शिकायतों पर एक्शन लिया जा रहा है। हर रोज विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जा रही है जिसके आधार पर जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय जाती है। ज्यादातर मामलों का मौके पर निराकरण हो रहा है। डीसी आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुन रही थी। आज सभी उपमंडलों में कुल 42 शिकायतें आईं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा (आईपीएस) भी मौजूद थे।

समाधान शिविर में नारनौल से आए अशोक कुमार, कैलाश चंद, लक्ष्मी नारायण, संतोष व ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से कामगारों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है। इसके लिए 90 दिन का कार्य विभाग द्वारा वेरीफाई करना होता है। आज समाधान शिविर में उपायुक्त के आदेश पर उनका 90 दिन का कार्य वेरीफाई हो चुका है। अब वह हरियाणा सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने डीसी का धन्यवाद किया।

उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया है कि वे परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने के लिए झूठा एफिडेविट ना दें। यह मामला गंभीर है। कुछ लोग 4-5 लाख रुपए की हर साल आईटीआर भरते हैं और यहां समाधान शिविर में एक लाख रुपए वार्षिक आय दिखाने के लिए आ रहे हैं। यह गलत है।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य एक ही जगह लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं।

वहीं अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अध्यक्षता में पहचान पत्र से संबंधित कार्य किए गए यहां पर भी लोगों के मौके पर ही काम किए गए।

इस मौके पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

फोटो-नागरिकों की शिकायतें सुनती डीसी मोनिका गुप्ता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!