बलिया के इस थानेदार ने सिपाही को नहीं दी छुट्टी, उपचार के अभाव में पत्नी की मौत।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया उत्तरप्रदेश
• बलिया के इस थानेदार ने सिपाही को नहीं दी छुट्टी, उपचार के अभाव में पत्नी की मौत।
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मामला सिकन्दरपुर थाने से जुड़ा है। यहां तैनात सिपाही के पत्नी की तबीयत खराब थी। सिपाही छुट्टी का एप्लीकेशन लेकर थानेदार के पास गया तो थानेदार ने सहानुभूति दिखाने की बजाय उसे डांटकर भगा दिया। सही उपचार ना मिलने पर दो दिन बाद सिपाही की पत्नी मनीषा की मौत हो गई। पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत आरक्षी का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़ित सिपाही ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी बलिया को लिखा सिपाही का पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
कौशांबी जिले के शहजादपुर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर 2019 बैच के हैं। पत्नी की मौत से दु:खी प्रदीप की स्थिति भी ठीक नहीं है। प्रदीप के छोटे भाई और मां ने बताया कि 27 जुलाई को अचानक मनीषा की तबियत खराब हो गई। परिजन मनीषा को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे, जहां मनीषा ने दम तोड़ दिया। अंततः 29 जुलाई को प्रदीप डाक लेकर घर के निकला, लेकिन पहुंचने से पूर्व ही पत्नी के मौत की मनहूस खबर उस तक पहुंच गई।
छुट्टी के अभाव में पत्नी का नहीं करा पाया इलाज आरक्षी के परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष की असंवेदनशीलता के कारण प्रदीप समय रहते पत्नी का इलाज नहीं करा पाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सिपाही ने छुट्टी की अर्जी पर थानाध्यक्ष द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को रेखांकित करते हुए एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर आप बीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।