• चकिया पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,1 किलो 100 ग्राम अवैध गंजा मिला।
चंदौली: जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा बल्ला पुत्र राम टहल निवासी वार्ड नंबर 5 लक्ष्मी लान के पास थाना चकिया जनपद चंदौली को मोहम्मदाबाद स्टैंड के पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध चकिया थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 127/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गई अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं बिहार से थोड़ी मात्रा में गांजा मंगा कर अपनी गुमती में रखकर पुड़िया बनाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचकर अपना जीवन यापन करता हूं और आज बचने के दौरान आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, कांस्टेबल अनिल सिंह सम्मिलित रहे।