दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
बालीवुड सिंगर शंकर साहनी के भजनों पर झूमे उठें शिव भक्त कावड़ीऐ
दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क मे बाबा श्याम गिरीं मंदिर पर लगें कांवड़ शिविर मे पूरी रात भजन और भक्ति मे सभी कावड़ी झूम उठे जब बालीवुड सिंगर शंकर साहनी ने अपनी सुरीली आवाज़ में भगवान भोलेनाथ के भजन गाने शूरु किया मानो सभी कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हो महंत रमन गिरीं जी महाराज की उपस्थित में सभी भक्त खूब मग्न रहे