• दस हजार रुपये घूस लेते महिला पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार, गुरुवार को होगी कोर्ट में पेशी।
वाराणसी: आधी आबादी की सहायता के लिए तैनात की गई महिला चौकी प्रभारी (रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना) अनोभा तिवारी बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई। महिला दारोगा ने दहेज प्रताड़ना के केस में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए रुपये की डिमांड की थी।
दहेज उत्पीड़न का दंश झेल रही बेटी के पिता ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में 29 जुलाई को शिकायत की तो सक्रिय हुई थाना एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर सफल ऑपरेशन किया। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर सहवीर सिंह ने थाना कैंट में शून्य क्राइम नंबर पर केस दर्ज कराने के बाद आरोपित दारोगा को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
देवरिया जिले के थाना भटनी अंतर्गत ग्राम शिवमकला निवासी अनोभा तिवारी वर्ष 2019 बैच (मृतक आश्रित काेटा दिवंगत कांस्टेबल सतीश की पत्नी) की दारोगा है। अनोभा के पास दहेज प्रताड़ना केस की जांच है, जिसे श्रेया शर्मा ने दर्ज कराया था।