सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में 19 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाएं बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से संचालित सभी कैटेगरी की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। फ्री यात्रा की सुविधा एसी, वॉल्वो, और ऑल इंडिया परमिट की बसों में लागू नहीं होगा। आदेश के अनुसार राज्य की सीमा में सभी महिलाओं को कंडक्टर फ्री टिकट जारी करेंगे। यह टिकट इलेक्ट्रॉनिक टिकट इसुइंग मशीन से जारी करेंगे। मशीन नहीं होने की स्थिति में फ्री टिकट बुक पर महिला या बालिका यात्री के साथ ट्रैवल की तारीख भी नोट करेंगे। फ्री यात्रा केवल एक दिन के लिए मान्य होगी। निशुल्क यात्रा 19 अगस्त रात 12 बजे से अगले 24 घंटे तक मान्य होगी। इसके लिए यात्रा करने वाली महिलाएं पहले से रिजर्वेशन भी करवा सकेंगी।यह छूट राज्य की सीमा तक ही लागू होगी।
महिलाएं बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकती हैं।