Advertisement

कौशाम्बी : बहू के मायके वालों ने ससुराल में आकर मारपीट की।

• बहू के मायके वालों ने ससुराल में आकर मारपीट की।

रिपोर्टर सत्य प्रकाश यादव(सत्या) लक्ष्मनपुर म्योहर कौशाम्बी।

कौशाम्बी, मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग को नग्न कर मारपिट किए जाने का मामला बुधवार को सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है की मारपीट करने वाले शख्स पीड़ित परिवार कि बहू के मायके से आये लोग थेजो पति की हरकत से तंग आकर उसे सबक सिखाने पहुंचे थे। वारदात से संबंधित थाना प्रभारी ने तहरीर नमिलने का हवाला दिया है। उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ कारवाई कि बात कही है। मोहाब्बतपुर पइंसा के पहाड़पुर गांव में छेदू पुत्र भैरो प्रसाद अपने परिवार व बच्चों के साथ रहते हैं परिवार पेशे से किसान है। संयुक्त परिवार होने के चलते सास _ससुर बेटे बहू व उनके बच्चे एक साथ रहते हैं। मंगलवार की शाम परिवार के बेटे छेदू की पत्नी के मायके से कुछ महिलाएं व युवक अचानक आ पहुंचे। राजकरन को घर में देख उससे विवाद करने लगे।

एक दूसरे को जमीन पर पटक कर मारपीट कर रहे हैं।

इसी बीच बहू के मायके पक्ष एव्ं ससुराल पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गए। मारपीट के दौरान बेटे राजकरन को बचाने के लिए छेदू भी आ गये। मारपीट के बीच बहू के मायके पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग छेदू को मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ कर नग्न कर दिया। मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल मे तैयार कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। कि एक बुजुर्ग ने महिला के बाल पकड़ रखे हैं। महिला उससे खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं इसी बीच कुछ अन्य महिलाएं एक युवक बुजुर्ग को लाठी डंडे से मार रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ युवक आपस में एक दूसरे को जमीन पर पटक कर पीट कर रहे हैं।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राम ने बताया पहाड़पुर गांव में मारपीट का एक मामला संज्ञान में आया है वारदात में थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है इस संबंध में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपीयों कि पहचान करा कर उसके विरुद्ध लोग व्यवस्था भंग करने कि कारवाई कि जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!