ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कामां, डीग
हुकम सिंह यादव के नेतृत्व में माइनरों के पक्के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान संघ द्वारा संभाग अध्यक्ष हुकम सिंह यादव के नेतृत्व में गुडगांव कैनाल में पानी लाने की एवं गुडगांवाकैनाल से निकलने वाली माइनरो के पक्के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को कार्यालय में ज्ञापन दिया गया । कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । कार्यालय में उपस्थित जिला लेखा अधिकारी देवेंद्र धवन की उपस्थिति में ज्ञापन दिया व वार्ता की गई । ज्ञापन देने वालों में रामवीर सिंह कोरेर, मुरारी पंडित कंनवाडा, ज्ञान सिंह सतवास, रतिराम नंबरदार, जसमत नेताजी नगला जालिम, बलदेव आदि किसान उपस्थित रहे ।