Advertisement

कॉवड़ लेकर लौट रहे कोटपूतली के युवक की हरियाणा में सडक़ हादसे में मृत्यु

https://satyarath.com/

कॉवड़ लेकर लौट रहे कोटपूतली के युवक की हरियाणा में सडक़ हादसे में मृत्यु

दो अन्य साथी युवक हुये घायल, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

कोटपूतली, 31 जुलाई 2024 आशीष मित्तल

श्रावण मास में हरिद्वार से कॉवड़ लेकर वापस लौट रहे कोटपूतली के ग्राम पानेड़ा निवासी एक युवक की मंगलवार देर रात्रि हरियाणा में सडक़ हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ के ग्राम कायमपुराबास से श्रद्धालू युवकों का एक दल हरिद्वार से डाक कॉवड़ लाने के लिये रवाना हुआ था। इसी दौरान कॉवड़ लेकर वापस आते वक्त हरियाणा के मानेसर स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार अल सुबह 03 बजे सडक़ दुर्घटना में एक डाक कॉवडिय़े की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा था कि डाक कॉवड़ लेकर लौट रहे कॉवडिय़ों की बाईक को एक रोंग साईड से आ रहे डम्फर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कॉवड़ लेकर लौट रहे बाईक सवार हेमंत (22) पुत्र भवानी मीणा निवासी पानेड़ा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी ग्राम कायमपुराबास निवासी अभिषेक मीणा व ग्राम बनेठी निवासी योगेश कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका मानेसर में ईलाज जारी है। हादसे के बाद वहां मौजूद कॉवडिय़ों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी की मांग करते हुए सडक़ को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश करते हुए जाम खुलवाया।

मृतक युवक के परिवार में मचा कोहराम :- मृतक युवक के परिजनों को जैसे ही मृत्यु का समाचार मिला तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक हेमंत मीणा के परिवार में उसकी मां समेत दो छोटे भाई व बहन है। उसके पिता की दस वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार को चलाने के लिए मृतक की मां मनरेगा में मजदूरी करती है। वहीं हेमंत भी पढ़ाई के साथ-साथ मां के साथ छोटे मोटे काम कर मां का हाथ बंटाता था।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!