Advertisement

सुसनेर : निकाय के भुगतान एवं बिना आवश्यक सामग्री क्रय पर रोक लगाने हेतु पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन।

www.satyarath.com

31.7.2024

बुधवार 

सत्यार्थ न्यूज़ 

ब्यूरो चीफ,मनोज कुमार माली सुसनेर 

निकाय के भुगतान एवं बिना आवश्यक सामग्री क्रय पर रोक लगाने हेतु पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन।

www.satyarath.com

सुसनेर, बडौद-आगर मालवा जिले के बड़ोद में आज नगर परिषद बड़ोद के 11 पार्षदों द्वारा एकमत होकर नगर परिषद सीएमओ के विरुद्ध एक ज्ञापन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से बिना आवश्यक सामग्री क्रय की जा रही है। जिसके कारण नगर का विकास कार्य बाधित हो रहा है। एवं आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है समस्त सामग्री क्रय एवं समस्त प्रकार के भुगतानों पर तुरंत लोग लगाई जाए।एवं प्रकरण परिषद में चर्चा हेतु रखा जाए।ऐसी मांग पार्षदों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी द्वारा ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुवे एक लिखित आदेश पार्षदों की उपस्थिति में सीएमओ सौंपा गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि नगर परिषद सीएमओ द्वारा बिना आवश्यक सामग्री क्रय की जा रही है। व अनलीगल तरीके से भुगतान किया जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पार्षदगणों द्वारा की गई है।अतः आज दिनांक के पश्चात किसी भी प्रकार की सामग्री क्रय व भुगतान संबंधित कार्यवाही तत्काल बंद की जाए। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी,पार्षद सुंदर जैन,यूसुफ हुसैन बोहरा,रवि राजपूत,राधा कमलेश जैन,जमुना बाई शंभू लोबाना,सितारा बी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!