थाना नरही एवं SOG टीम द्वारा अपमिश्रित कच्ची शराब बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रित कच्ची शराब बनाने संबंधित उपकरण व सामग्री सहित 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद ।
रिपोर्टर:-आलम खान
बलिया। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, बलिया व थानाध्यक्ष नरही के निर्देशन में आज दिनांक 31.07.2024 को उ0नि0 धनन्जय शुक्ला मय हमराही एवं एसओजी प्रभारी मय टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तों *1.कमलेश सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी पलियाखास (बड़काखेत) थाना नरही जिला बलिया व 2.सुनील प्रजापति पुत्र विजय शंकर प्रजापति निवासी पलियाखास (बड़काखेत) थाना नरही जनपद बलिया* को पलियाखास (बड़काखेत) में शिव मन्दिर के आगे गंगा जी के दियर (पाठा) के पास से 50 ली0 नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब व एक प्लास्टिक के झोले में नौसादर 400 ग्राम, फिटकिरी 500 ग्राम, यूरिया 500 ग्राम, नमक 500 ग्राम व एक अदद मोटरसाईकिल ग्लैमर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 212/2024 के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया ।
बरामदगीः-
50 ली0 नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब व एक प्लास्टिक के झोले में नौसादर 400 ग्राम, फिटकिरी 500 ग्राम, यूरिया 500 ग्राम, नमक 500 ग्राम व एक अदद मोटरसाईकिल ग्लैमर ।
पंजीकृत अभियोग क्रमशः-
1. मु0अ0सं0 212/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0 व 274/275/111(2)(ii) B.N.S. थाना नरही जनपद बलिया