सिकंदरपुर, बलिया। बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर घूरी बाबा के टोला के समीप ब्रेजा कार के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो गंभीर रूप से घायल। एक की मौत। जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर नगर निवासी व्यवसाय सुनील कुमार जायसवाल पुत्र शिवनाथ जायसवाल अपनी मां शांति देवी तथा अपने भतीजे अंकित कुमार जायसवाल पुत्र अरविंद जायसवाल के साथ सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे बलिया के तरफ से आ रहे थे कि घूरी बाबा के टोला के समीप कार असंतुलित होकर बाएं तरफ सड़क के किनारे एक बाबुल के पेड़ से टकरा गई, जिससे कि कार में बैठे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन लखनऊ लेकर जा रहे थे कि शांति देवी की रास्ते में ही मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
