Advertisement

मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर मिली डेड बॉडी, पहुंची पुलिस

बलिया (सिकन्दरपुर): थाना खेजुरी अंतर्गत के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे रविवार की रात लगभग 10:00 बजे स्तानीय लोगो ने  डायल 112 को यह सूचना दी की मसूमपुर गांव में सड़क के किनार एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है इस सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो यहां आकर देखा कि सड़क पर ही श्यामलाल चौरसिया उम्र लगभग 62 साल तथा उनकी पत्नी जिनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था, दोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । यहां पर जो गांव वाले उपस्थित थे उनसे पूछा गया है तो अभी तक कोई किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य संज्ञान में नहीं आया है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जिसमें स्वॉट टीम,सर्विलांस टीम, संबंधित क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सभी लोग इसमें यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से घटना कारित हुई है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!