सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के गौरव पथ पर स्थित चिरपड़नाथजी की बगीची के 125वां स्थापना दिवस 1 अगस्त 2024 को है। महंत मंगलनाथ बाबा के सान्निध्य में भोले की फौज करेगी मौज सहित शिव भक्तों स्थापना दिवस पर 1 अगस्त से 13 अगस्त तक 13 दिवसीय धार्मिक उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं ने बताया कि कल गुरूवार सुबह से 13 दिन अखंड कीर्तन होगा तथा प्रतिदिन भोले बाबा का भव्य श्रृंगार होगा। गुरूवार को सवा बारह बजे विधि विधान से पंडितों द्वारा उत्सव प्रारंभ किया जाएगा। आयोजक मंडल भोले की फ़ौज करेगी मौज ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।