सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
9 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 01-01 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा
जेएमएफसी न्यायालय सुसनेर अन्तर्गत प्रकरण
सुसनेर,आगर-मालवा, जिला मुख्यालय से खबर 31 जुलाई/बुदवार को पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने जेएमएफसी न्यायालय सुसनेर के लम्बित स्थाई वारण्ट में फरार 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 1-1 हजार रुपए ईनाम की उद्घोषणा की है।
जेएमएफसी न्यायालय सुसनेर अन्तर्गत प्रकरण क्रमांक-508/17 में फरार आरोपी दरियाव पिता शंकर बागरी निवासी मेरूखेड़ी, प्रकरण क्रमांक-458/14 में फरार आरोपी अभिषेक पिता विमल कुमार जैन निवासी इन्दौर, प्रकरण क्रमांक-530/115 में आरोपी गोकुल पिता अमरसिंह निवासी पचोर, प्रकरण क्रमांक-471/15 में फरार आरोपी अनवर पिता हनिफ हुसैन अहिल्याबाई मार्ग उज्जैन, प्रकरण क्रमांक-353/09 में फरार आरोपी ग्यारसीबाई पति कचरूसिंह निवासी पिपल्यामंडी, प्रकरण क्रमांक-353/06 फरार आरोपी कचरूसिंह पिता पूरसिंह पिपल्यामण्डी, प्रकरण क्रमांक-353/09 में फरार आरोपी सजनीबाई पति मोहनलाल ग्राम खजूरी तहसील मनासा, प्रकरण क्रमांक-146/17 में फरार आरोपी मेहरबानसिंह पिता कालूसिंह सौंधिया निवासी सीरंग्यखेड़ी, प्रकरण क्रमांक-272/16 में फरार आरोपी दानुसिंह पिता शिवलाल निवासी नांदना की गिरफ्तारी हेतु 1-1 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है। जो कोई भी उक्त फरार आरोपियों के संबंध में सूचना देगा उसे घोषित ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।